Jinshashan Tere Liye (Hindi Lyrics) Jain Stavan

वंदन अदभुत जिनशासन को

वंदन अदभुत जिनशासन को

हर करम ऐसा करेंगे 

हर करम ऐसा करेंगे 

जिससे तेरी शान बढे़ 

धन दौलत क्या सिर भी देंगे 

जिनशासन तेरे लिए 

कैसे कैसे पापी तारे

तुने इस संसार से 

नैया सबकी पार लगा दी

तुने बिच मझधार से

उपकार जिसका भूल न पाये

जिंदगी भर के लिए 

मन दिया जीवन भी देंगे 

जिनशासन तेरे लिए 

धन दौलत क्या सिर भी देंगे 

जिनशासन तेरे लिए

खुदको जीना और दुजों को 

जीवन देना सिखलाये

अपने सच्चे शत्रु ऐसे 

राग द्वेष को दिखलाये

दुःख पाप से मुक्त करके 

अनंत सुख तक ले जाये

घर तो क्या हम सिर भी देंगे 

जिनशासन तेरे लिए 

धन दौलत क्या सिर भी देंगे 

जिनशासन तेरे लिए

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *