गुरुवर को समर्पित है, यह जीवन मेरा.. 

गुरु चरण की धूल ही, है सुकून मेरा..

 जो राह तुम्हारा है, हो वहीं मेरा.. 

यहां कोई तुम्हारे बिन, है नहीं मेरा..(१)

 

ओ गुरुवर ओ गुरुवर, ओ गुरुवर ओ गुरुवर, 

सब सुखकर सब दुःखहर, जय गुरुवर जय गुरुवर, 

दिल में बसा है प्यार तेरा गहरा… ओ गुरुवर…(२)

 

ओ गुरुवर ओ गुरुवर, ओ गुरुवर ओ गुरुवर, 

सब सुखकर सब दुःखहर, जय गुरुवर जय गुरुवर, 

हुआ जीवन ये आज सफल मेरा….(३)

 

धड़कन में रहने दो, नस-नस में बहने दो, है गुणके निधान,

गुरुवरने फैलाए, घट-घट में उजियारे, गुरु ही सबसे महान,

 हो.. संसार ज्वाला हीं है, गुरु करुणा की धारा, 

बरसत है रिमझिम रिमझिम, भीगा-भीगा मन मेरा, 

गुरु सेवा में जीवन ये अर्पणम्….(४)

 

तन मन में, कण-कण में, जलते ये भवरण में, 

गुरु वचन ही है शरण मेरा… 

ओ गुरुवर…(५)

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *