भगवान मुजे भूल न जाना,
तेरे बिन मेरा कोई यहाँ ना…(१)
देखी जब से मूरतीया तेरी,
उडी आँखों से निंदिया मेरी,
सुनी जब से बाते मैंने तेरी,
लगी तब से लगन मुझे तेरी,
जागुं सारी-सारी रात,
करूं तुझको ही याद,
और सपनों में गाऊं तेरा ही गाना,
भगवान मुजे भूल न जाना,
तेरे बिन मेरा कोई यहाँ ना…(२)
करे तुझसे जो प्रीत सगाई,
लगे सुख भी उसे दुःखदाई,
रहे दुःख भी जो जीवन में स्थाई,
पर मन में तो शांति सदाई,
करे कर्मों की हान, घटे तृष्णा महान,
बने तेरे ही जैसा तेरा दीवाना,
भगवान मुजे भूल न जाना,
तेरे बिन मेरा कोई यहाँ ना…(३)
सारा संसार लगता है खारा,
लगे तू ही मुझे सबसे प्यारा,
लिया जिसने भी तेरा सहारा,
बना आखिर वो दुनिया से न्यारा,
करे तुझसे जो प्यार,
पाए फिर ना अवतार,
मिले गुण-रश्मि का ‘हीर’ खजाना…
भगवान मुजे भूल न जाना,
तेरे बिन मेरा कोई यहाँ ना…(४)