Banu Main Jain Dobara (Hindi Lyrics) Jain Stavan

मेरे लिए इतनी सी तुम 

दिल से दुआ करना 

जाऊ जब में दुनिया से  

प्रभु से ये कहना 

बनु में जैन दोबारा 

मिले जैन धर्म दोबारा 

बनु में जैन दोबारा 

मिले जैन धर्म दोबारा 

जब सांसे मेरी बंद जाएगी 

जब आखे मेरी थक के सो जाएगी 

जब भीड़ लगेगी और सब रोएंगे 

पहचान ये मेरी कही खो जाएगी

गीत मारा सबको उस दिन याद दिलाएगा 

मन में तब फिर सबके बस इक बैठी लाएगा 

बनु में जैन दोबारा 

मिले जैन धर्म दोबारा 

बनु में जैन दोबारा 

मिले जैन धर्म दोबारा 

कुछ किस्से होंगे कुछ बाते होंगी 

जब मेरे बिन ये दिन राते होंगी 

मेरे लफ्ज़ो को सब याद करेंगे 

कुछ रो देंगे तो कुछ खूब हसेंगे 

नाम मेरा एकदम से कभी ज़ुबान पे आये तो 

आखे अपनी बंद करना और कहना महावीर को 

बनु में जैन दोबारा 

मिले जैन धर्म दोबारा 

बनु में जैन दोबारा 

मिले जैन धर्म दोबारा 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *