सुख आते है दुःख आते है, इन आते जाते सुख दुख में हम मस्त रहते है

हम मस्त रहते है, अज्ञानी रोते रहते है ज्ञानी समता रखते है || टेक ||

कभी मान मिला जी भर भर के, अपमान हुआ जी भर भर के

इस मान अपमान के खेल में हम मस्त रहते है, हम मस्त रहते है

अज्ञानी रोते रहते है ज्ञानी समता रखते है || १ ||

सुख आते है दुःख आते है… 

माँ जिनवाणी यह समझाती, निज आतम वैभव दिखलाती

सब द्रव्य अपने में रहते है और मस्त रहते है, हम मस्त रहते है

अज्ञानी रोते रहते है ज्ञानी समता रखते है || २ ||

सुख आते है दुःख आते है…

गाते गाते फकीरा कह जाता, कोई पैदा हुआ कोई मर जाता

इस जनम मरण के खेल में हम मस्त रहते है, हम मस्त रहते है

अज्ञानी रोते रहते है ज्ञानी समता रखते है || ३ ||

सुख आते है दुःख आते है…

गुरु ज्ञान पिटारा खोला है, ये जग सारा एक मेला है

क्षण क्षण बदलते सुख दुःख में हम मस्त रहते है,

हम मस्त रहते है, अज्ञानी रोते रहते है ज्ञानी समता रखते है || ४ ||

सुख आते है दुःख आते है…

यही तो जीना भाई जीना है, विष छोड़ दिया अमृत पीना है

हम अमृत पीते रहते है और मस्त रहते है, हम मस्त रहते है

अज्ञानी रोते रहते है ज्ञानी समता रखते है || ५ ||

सुख आते है दुःख आते है…

  • ये भी पढे – साधना के रास्ते, आत्मा के वास्ते चल रे Jain Bhajan
  • ये भी पढे – ओ जगत के शांति दाता Jain Bhajan
  • ये भी पढे – जहाँ नेमी के चरण पड़े, गिरनार वो धरती है Jain Bhajan
  • ये भी पढे – मैं ज्ञानानंद स्वभावी हूं Jain Bhajan
  • ये भी पढे – अमृत से गगरी भरो, कि न्हवन प्रभु आज Jain Bhajan

Note

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *