मेरे सर पर रख दो भगवन, अपने ये दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिये, जनम-जनम का साथ ॥

मेरे सर पर रख दो भगवन, अपने ये दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिये, जनम-जनम का साथ ॥

सूना है हमने शरणागत को अपने गले लगाते हो
ऐसा हमने क्या माँगा जो, देने से घबराते हो
चाहे सुख में रख या दुःख में, बस थामें रखियो हाथ ॥१॥

झुलस रहे हैं गम की धुप में, प्यार की छैंया कर दे तू
बिन मांझी के नाव चले ना, अब पतवार पकड़ ले तू
मेरा रास्ता रौशन कर दो, छाई अंधियारी रात ॥२॥

इसी जनम में सेवा देकर, बहुत बड़ा एहसान किया
तू ही मांझी तू ही खिवैया, मैंने तुझे पहचान लिया
रहे सात जनम, जन्मों तक बस रख लो इतनी बात ॥३॥

  • ये भी पढे – श्री पार्श्वनाथ जिन पूजा (बख्तावर सिंह)
  • ये भी पढे – Jain Das Lakshan Pooja
  • ये भी पढे – Nirvan Kshetra Pooja निर्वाण क्षेत्र पूजा 
  • ये भी पढे – श्री पार्श्वनाथ जिन पूजा 2022
  • ये भी पढे – नन्दीश्वर द्वीप पूजा Nandishwar Dweep Pooja

Note

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *