जैन भजन
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे, गुरुवर आयेंगे ।
गुरुवर आयेंगे, आयेंगे, गुरुवर आयेंगे…2
गुरु स्वागत में दीप जलाऊंगी
पूरा नगर में आज सजवाऊंगी
मानो चंदना को वीर आज मिल जायेंगे, गुरुवर आयेंगे।
मेरी झोपड़ी…
गुरुवर आयेंगे तो चौका में लगाऊंगी
शुद्ध भावों आहार में कराऊंगी
मेरे जन्मों के सारे पाप धुल जायेंगे, गुरुवर आयेंगे।
मेरी झोपड़ी…
वैयावृति कर पुण्य में कमाऊंगी
मीठे मीठे गुरु भजन सुनाऊंगी
तेरे दर्शन से भक्त सारे तर जायेंगे, गुरुवर आयेंगे।
मेरी झोपड़ी…
- ये भी पढे – व्हाला आदिनाथ मे तो पकडयो तारो हाथ (Jain Bhajan)
- ये भी पढे – तुम से लागी लगन (Jain Bhajan)
- ये भी पढे – Bhagwan Mahaveer (Jain Bhajan)
- ये भी पढे – समाधि भक्ति पाठ (तेरी छत्र छाया)
- ये भी पढे – मेरे सर पर रख दो भगवन (जैन भजन)
Note